ऋण श्रेणीनिर्धारण किसी व्यक्ति या संगठन की ऋण-सुपात्रता अर्थात् ऋण चुकौती के लिए उधारकर्ता की क्षमता का आकलन है। यह श्रेणीनिर्धारण कोई तृतीय पक्ष का ऋण मूल्यांकनकर्ता करता है और इससे लघु एवं मध्यम उद्यम की ऋण प्रबंध की सामर्थ्य प्रदर्शित होती है। विभिन्न वित्तीय एवं गैर-वित्तीय मापदंडों, पिछले ऋण संबंधी इतिवृत्त(इतिहास) और उस अर्थव्यवस्था एवं उद्योग-क्षेत्र के संदर्भ में उसके भावी दृष्टिकोण पर विचार करने के बाद ऋण श्रेणीनिर्धारण निर्दिष्ट किया जाता है, जिसमें एमएसएमई कार्यरत है या कार्य करना चाहेगा।
संपर्क करें
साइटचित्र
अस्वीकरण
प्रतिलिप्याधिकार (सी) सिडबी। सभी सर्वाधिकार सुरक्षित।
एमएसएमई वित्तपोषण एवं विकास परियोजना के अंतर्गत, डीएफ़आईडी, यूके के तकनीकी सहायता घटक के अधीन सहायता-प्राप्त।